चांद कैमूर। कैमूर जिले चाँद प्रखंड के कुछ लोग शवदाह के लिए गए थे वहाँ से मूड बनाने के लिए शराब का सेवन कर लिए और बिहार में आते ही पुलिस ने धर दबोचा, रविवार को चांद पुलिस ने महदाइच पुल के पास से शराब के नशे में 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि सभी लोग बनारस से शव दाह करके अपने गांव लौट रहे थे. सभी लोगों की पहचान दीवाने गांव के नगीना राय, राजेश राय,झुराहु राय, जिगना के विनोद राय और रिश्तेदार के रूप में की गई है. (शवदाह के लिए गए)
रोहतास : नवदुर्गा आराध्या हॉस्पिटल के बैनर तले स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
मामला यह है कि शनिवार को दीवाने गांव में एक महिला की मौत हो गई थी. जिसका शव दाह करने के लिए काफी संख्या में लोग बनारस गए थे.रविवार को शव दाह कर लौटने के दौरान उत्तर प्रदेश में शराब पी लिए.जब बिहार की सीमा में महदाइच के पास आए तो जांच के दौरान पुलिस ने गाड़ी को रोका और जब लोगों की जांच की गई तो उसमें से 5 लोग शराब के नशे में पाए गए .इस संबंध में चांद थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शव दाह कर लौट रहे दीवाने गांव के 5 लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है।