दाऊदनगर : शहर में मच्छर की टीम बेख़ौफ हैं। नालियों में मच्छर आराम से अपनी आबादी दिन दूनी, रात चौगुनी बढ़ाने में लगे हैं। आखिर इतना बिना डर भय के यह टीम घूम कैसे रही है ? फॉगिंग का छिड़काव भी नही हो पा रहा है ।पता किया तो मालूम चला कि जब नालियों की सफाई कराई जा रही थी तो मच्छरों ने इसका जमकर विरोध किया था। गुस्सा-गुस्सा कर साफ करने वाले सफाई कर्मियों को इतना काटा था कि इनके हौसले पस्त हो गए। सफाई कर्मियों की पूरी फौज ने इनके सामने अपने हथियार डाल दिए थे। जब नगर परिषद कार्यालय में आकर सफाई कर्मियों ने इनके उग्र विरोध की चर्चा की तो अध्यक्ष से लेकर सभी पार्षद और अधिकारी-कर्मचारियों तक ने उनके विरोध को जायज माना था।
बहियारा में धूमधाम से मना पूर्व सांसद आरके सिन्हा का जन्म दिन
फिर रणनीति बनाई गई कि काम ऐसा हो कि पब्लिक को भी लगे की काम हो गया। मच्छरों को भी लगे कि उनके हित को सुरक्षित रखा गया है। ऐसा ही हुआ। थोड़ी बहुत फागिंग की छिड़काव हो गई।मच्छर के आंदोलन तो काम कर गया पर लोगो की नींद हराम है।मच्छर अब अगरपति से पूजा करने पर भी नही भाग रहे हैं।जाली लगाने से गर्मी लग रही है ।वह तो भला हो बिजली विभाग का जिससे कुछ राहत मिल रही है।लोगो को डर है कि उन्हें कहीं मच्छर आशीवार्द के रूप डेंगू व मलेरिया न दे दें क्योंकि स्वास्थ्य विभाग में दवा का भी अकाल है। स्वास्थ्य केंद्र में दवा कम मिलने पर परेशान मरीजों को कर्मचारी समझा रहे हैं कि भैया क्या करें दवा कम है थोड़ा तुम भी एडजस्ट करो।