पटना डेस्क: बिहार में पिछले काफी दिनों से गर्मी पड़ रही थी, जिसकी वजह से लोग बेहाल थे। लेकिन अब मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि बिहार के कई जिलों का हाल बदलने वाला है और कुछ जगहों पर तेज बारिश के साथ में मेघगर्जन की संभावना है।
बिहार: जीजा ने साले को बंधक बनाकर बहन से जबरन कराई शादी, फिर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
दरअसल, मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार एक ट्रफ रेखा उत्तर बिहार से मध्य छत्तीसगढ़ तक फैली हुई है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर व खगड़िया में मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है।
बिहार में तेजप्रताप और तेजस्वी को लगा झटका, आरजेडी विधायक पहुंचीं बागेश्वर बाबा के दरबार!
वहीं, पटना और इसके आसपास इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। बीते 24 घंटों के दौरान पटना समेत प्रदेश के 27 जिलों के अधिकतम तापमान में आंशिक गिरावट आई है।
मैरिज ब्यूरो से घर आई थी बहू, शादी के बाद सामने आया रोंगटे खड़ी कर देने वाला मामला!
हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार प्री मानसून के दौरान कहीं गर्मी तो कहीं वर्षा की गतिविधियां बनी रहेगी। उत्तर मध्य, उत्तर पूर्व जिलों के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन, बिजली चमकने व 30-40 किमी प्रतिघंटा के साथ वर्षा के आसार हैं। वहीं भभुआ, गया और औरंगाबाद में लू का प्रभाव रहेगा।