पीरो। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीएम जगदीशपुर संजीत कुमार और अवर निर्वाचन पदाधिकारी तौकीर किब्रिया ने संयुक्त रूप से जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची सत्यापन कार्य की समीक्षा किया। स्थानीय शहीद भवन मैं आयोजित बीएलओ की बैठक में समीक्षा के क्रम में अधिकारियों ने घर-घर सत्यापन उपरांत फॉर्म 7 भरने की स्थिति, मतदाता सूची शुद्धिकरण अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा किया। एसडीएम और अवर निर्वाचन पदाधिकारी ने बैठक में पीरो प्रखंड के बीएलओ को मतदाता सूची से जुड़े कार्यो के निष्पादन को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बनी रणनीति: इंडिया गठबंधन को सुदृढ़ कर भाजपा को शिकस्त देंगे जदयू कार्यकर्ता
साथ ही बीएलओ और पर्यवेक्षक को लंबित कार्यों को ससमय पूरा करने का भी टास्क दिया गया। अवर निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी मृत मतदाताओं का सत्यापन करते हुए उनके परिवार से मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त कर बीएलओ ऐप द्वारा प्रपत्र सात और नए मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र छह में आवेदन लेने के लिए निर्देश दिया गया। सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार गौतम ने बताया कि मृत व्यक्ति मतदाता का नाम निर्वाचक सूची से हटाए जाने के कारण वीटीआर के बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। बैठक मे बीसीओ विवेक कुमार, जनसेवक अजय सिंह, पर्यवेक्षक व दर्जनों बीएलओ मौजूद थे।