वीरपुर: सोमवार को वीरपुर प्रखंड के दो नवनियुक्त शिक्षिका ने विद्यालय में बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया। पाठ्य सामग्री का वितरण उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पर्रा एवं प्राथमिक विद्यालय मुरादपुर में किया गया। पर्रा में शिक्षिका भावना भारती चौधरी के द्वारा बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। वहीं प्राथमिक विद्यालय मुरादपुर में नवनियुक्त शिक्षिका गुंजन लता चौधरी के द्वारा बच्चों के बीच कलम,कांपी एवं टॉफी का वितरण किया गया।पाठ्य सामग्री मिलते ही बच्चों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।(दो शिक्षिका ने वेतन दो शिक्षिका ने वेतन)
नव नियुक्त शिक्षिका गुंजन लता चौधरी ने बताया कि अपने प्रथम वेतन मद से कुछ अंश काटकर बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया।बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण करने से मुझे बेहद खुशी मिल रही है। वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिव कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षिका गुंजन लता चौधरी के द्वारा इस तरह का सकारात्मक पहल करने से विद्यालय के शिक्षकों एवं समाज के बीच एक नया संदेश जाएगा। साथ ही शिक्षकों एवं बच्चों व अभिभावकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने में मदद मिलेगी।
मौके पर विद्यालय के शिक्षक नवनीत कुमार निराला, सुनीता देवी ,इशरत प्रवीण, सुधीर कुमार ,शिवम कुमार समेत विद्यालय के बच्चे मौजूद थे। बताते चलें कि उक्त दोनों शिक्षिका अपने रिश्ते में सगी बहन हैं। वह बरैपुरा निवासी शिक्षक गंगा प्रसाद चौधरी की पुत्री हैं। इस तरह के कार्यक्रम का बुद्धिजीवियों व शिक्षाविदों ने काफी सराहना की है।