वीरपुर : विज्ञान और टेक्नोलाजी के युग में लोग मंगल ग्रह पर बसने की उम्मीद लगाये बैठे हैं । वहीं भारत के कुछ अंधविश्वासी लोग आम लोगों को ही नहीं , शिक्षित लोगों के दिमाग में भी अंध विश्वास का जहर घोल उन्हें बेवकूफ बना रहे हैं ।उक्त बातें अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य सह साइंस फार सोसायटी पटना के सदस्य भंते बुद्ध प्रकाश ने रविवार को वीरपुर थाना परिसर में अंधविश्वास भगाओ देश बचाओ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही । अंधविश्वास के खिलाफ जागरुकता कार्यक्रम में आगे उन्होंने कहा कि वीरपुर में पिछले दिनों सर्पदंश से मौत के तीन दिनों बाद तक युवक के शव के साथ भगत द्वारा झाड़फूंक व टोना टोटका किया गया ।(एक करोड़ का इनाम)
Read also : जदयू कार्यालय में गांधी और शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया
पढ़े -लिखे युवा, बुद्धिजीवी , जन प्रतिनिधि सभी मूकदर्शक बने रहे । यह प्रगतिशील एवं वैज्ञानिक समाज के लिए बेहद शर्मनाक है । विज्ञान एवं तर्क पर कुठाराघात है । जागरुकता कार्यक्रम में उन्होंने विभिन्न तरह के जादूओं का प्रदर्शन कर उसके पीछे के वैज्ञानिक कारणों से लोगों को अवगत कराया । उन्होंने अंधविश्वासी लोगों को चुनौती देते हुए कहा कि जो कोई भी भूत प्रेत जीन्न को सामने लाएगा ,उसे एक करोड़ रुपये इनाम में दिया जाएगा। मौके पर पूर्व मुखिया राम शंकर दास, एसआई दयाशंकर राम, एएसआई राजकुमार राम, फायर ब्रिगेड के मनीष कुमार ,चंदन कुमार, ग्राम रक्षा दल के उपाध्यक्ष धीरज कुमार चौकीदार अमरजीत पासवान, महिला पुलिसकर्मी खुशबू ,आरती शांति समेत वीरपुर थाना के पुलिस कर्मी सहित आम लोग मौजूद थे ।(एक करोड़ का इनाम)