Virat Kohli IPL Record: अपने फैंस और RCB टीम के लिए विराट कोहली हमेशा से एक स्टार प्लेयर रहे हैं। उन्होंने आरसीबी के लिए कई मैच खेले हैं और उसे जिताने की कोशिश भी की है लेकिन यह बहुत हैरान करने वाली बात है कि आज तक आरसीबी ने एक भी आईपीएल फाइनल मैच नहीं जीता है। हालांकि, विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की 9 साल कप्तानी में कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। ऐसे में अब विराट कोहली एक और बड़ा कीर्तिमान बनाने के बेहद करीब है। अगर उनके बल्ले से इस आईपीएल में रन निकले तो वह बड़ा रिकॉर्ड बना देंगे।
एक रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली ने आईपीएल में इतने सार रन बनाए हैं कि उनसे आगे इस लीग के इतिहास में कोई नहीं है। कोहली ने आईपीएल में 223 मैच खेलते हुए अभीSahara India Pariwar: सहारा इंडिया निवेशकों के लिए खुशखबरी, जल्द लोगों को पैसा मिलेगा वापस! तक 6624 रन बनाए हैं। ज्यादा रन बनाने वाली लिस्ट में कोहली टॉप पर हैं, लेकिन अगर वह आगामी आईपीएल सीजन में 376 रन और बना देते हैं, तो वह इस टूर्नामेंट में 7000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
Virat Kohli IPL Record: साल 2016 में भी बनाया था रिकॉर्ड
बता दें, 2016 आईपीएल में विराट कोहली ने आरसीबी की तरफ से खेलते हुए कई बड़े रिकॉर्ड बनाएं थे। उनके बल्ले से इस सीजन में रन रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। विराट ने इस सीजन में 4 शतक लगाए थे। इतना ही नहीं उन्होंने इस सीजन में आईपीएल इतिहास के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था। क्रिकेटर विराट कोहली ने इस सीजन में 973 रन बनाए थे।