Virat Kohli IPL: विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग में इस बार गजब का प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसा कोई दिन नहीं होता जिस दिन विराट कोहली के बल्ले से अर्धशतक या शतक पूरा नहीं हो रहा है। इस बीच विराट कोहली से जुड़ी हुई बड़ी खबर सामने आ रही है। नियमित कप्तान फाफ डुप्लेसी के चोटिल होने के कारण उन्हें टीम की कमान मिली और कोहली ने आरसीबी को जीत भी दिलाई. टीम ने एक मुकाबले में राजस्थान राॅयल्स को 7 रन से हराया था. अब कप्तान कोहली पर बीसीसीआई की ओर से तगड़ा जुर्माना लगाया गया है।
वहीं, विराट कोहली पर स्लो ओवर रेट के चलते 24 लाख का जुर्माना लगा है। आगे के मैचों में यदि ऐसा होता है, तो उन पर एक या उससे अधिक मैच का बैन तक लग सकता है.l। कोहली के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अन्य सभी खिलाड़ियों को भी सजा मिली है और उनकी 25 फीसदी मैच फीस काटी गई है। उन पर 6-6 लाख रुपये का जुर्माना लगा है। आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। ऑरेंज कैंप उन्हीं के पास है और वे 400 से अधिक रन भी बना चुके हैं।
Virat Kohli IPL: जानिए मामला
आईपीएल की ओर से बताया गया कि विराट कोहली पर कप्तान होने के कारण जुर्माना लगाया गया है। आरसीबी की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ समय पर पूरे ओवर नहीं डाल सकी। आचार संहिता के तहत टीम ने सीजन का दूसरी बार ऐसा किया। कोहली पर 24 लाख रुपये तो इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग-11 के अन्य खिलाड़ियों पर इलेवन पर 6-6 लाख रुपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत का जुर्माना लगाया जाता है।