Virat Kohli-Gautam Gambhir: आई पी एल 2023 के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर के दरमियाँ बीच मैदान में बहस हुई थी। जिसके बाद दोनों ही एक-दूसरे से कतराते हुए नजर आ रहे थे। हालांकि अब गौतम गंभीर ने इस पूरे मामले पर अपना बयान दे दिया है। उन्होंने विराट कोहली और एमएस धोनी के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, आईपीएल 2023 के 43वें मैच में आरसीबी टीम और लखनऊ सुपर जायटंस के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) और गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच बहस देखने को मिली थी। इस मामले के बाद पहली बार गौतम गंभीर का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने एमएस धोनी और विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की।
शादी के मंडप में दुल्हन ने दूल्हे के सामने रखी शर्त, परिवार का चकराया सिर
गंभीर ने कहा कि धोनी और कोहली के साथ मेरा रिश्ता एक जैसा है। अगर हमारे बीच कोई बहस होती है तो वह सिर्फ मैदान तक ही रहती है, मैदान के बाहर हमारी कोई लड़ाई नहीं। वे मेरी तरह जीतना चाहते हैं। इसके अलावा गंभीर ने कहा कि मेरी मैदान पर काफी बार लड़ाई हुई है। मेरा मानना है कि मैदान की लड़ाई सिर्फ मैदान तक ही रहनी चाहिए।