Viral News: शादी खुशी का मौका होता है। जहां पूरा परिवार एक साथ मिलकर इस दिन को सेलिब्रेट करता है। लेकिन अगर खुशी के मौके पर गम पसर जाए तो मज़ा किरकिरा हो जाता है। ऐसा ही गुजरात के भावनगर में हुआ है। जहां पूरा परिवार शादी में मशगूल था। हर तरफ नाच गाना हो रहा था। तभी दुल्हन की छत से गिर जाती है और जब तक उसे अस्पताल ले जाया जाता है, तब तक उसने दम तोड़ दिया होता है।
एक रिपोर्ट के अनुसार भावनगर के राणाभाई बुटावई अलगोटार के बेटे विशाल की शादी जिनाभाई राठौर की बेटी हेतल से तय हुई थी। घर में मेहमानों और रिश्तेदारों का आना-जाना लगा रहता था। संगीत बज रहा था. कुछ ही देर बाद दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले थे। लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। शादी वाले दिन अचानक हेतल का सिर घूमने लगा और वह हवा खाने के लिए छत पर पहुंच गई। लेकिन वहां वह बेहोश होकर छत से गिर पड़ी। जिसके बाद परिवार द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया।
Viral News: फिर हुआ हेतल का अंतिम संस्कार
वहीं, हॉस्पिटल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए. साफ कह दिया कि हेतल की तो कुछ देर पहले ही मौत हो चुकी है। डॉक्टरों ने बताया कि हेतल को हार्टअटैक आया था जिसकी वजह से उसे बचाया नहीं जा सका। नतीजा यह हुआ कि जिस घर में थोड़ी देर पहले शादी के गीतों की धूम थी, वहां बेटी की मौत पर मातम का साया पसर गया।
Urfi Javed: ‘पिता ने दी गालियां, मां ने लगाई मार’ मरने को तैयार थी उर्फी जावेद, देखिए विडियो!
फिर दोनों परिवारों को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था। दोनों परिवारों ने दुल्हन की छोटी बहन से दूल्हे की शादी कराने की बात कही। ताकि बारात मंडप से वापस न जाए। इसके बाद रात में दोनों की शादी करा दी गई और अगले दिन हेतल का भी अंतिम संस्कार कर दिया गया।