पटना डेस्क: बिहार में पिछले कई सालों से शराबबंदी कानून लागू है। बीच-बीच में इस कानून में कुछ संशोधन भी हुए हैं। लेकिन, सीएम नीतीश कुमार अपनी बात पर अडिग है कि इस कानून को निरस्त नहीं किया जाएगा। इसके रोकथाम को लेकर उत्पाद विभाग की टीम भी लगातार छापेमारी की जा रही है।
बिहार में ट्रेन के दो डब्बे पलटे, रूटों पर परिचालन ठप, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
एक रिपोर्ट के अनुसार ताजा मामला बिहार के बेगूसराय से सामने आया है, जहां एक्साइज विभाग की टीम और ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हुई है। जिस वजह से पुलिस को फायरिंग और लाठीचार्ज भी करनी पड़ी। कहा जा रहा कि एक्साइज विभाग की टीम को सूचना मिली थी। जिसके बाद वो छापेमारी करने के लिए गांव पहुंची। लेकिन वहां ग्रामीणों के साथ उनकी हिंसक झड़प हो गई।
Bihar Viral Video: सुहागरात पर दूल्हे ने तोड़ी सारी मर्यादा, दुल्हन सीधे पहुंची थाने, वीडियो वायरल
वहीं, यह भी खबर है कि एक्साइज पुलिस के द्वारा ना सिर्फ जमकर लाठियां चटकाई गई बल्कि कई राउंड फायरिंग की घटना को भी अंजाम दिया गया। जिसके बाद मौके पर काफी देर तक भगदड़ जैसी स्थिति बनी रही। एक्साइज विभाग की टीम के द्वारा लाठीचार्ज और गोलीबारी की इस घटना का कुछ लोगों ने वीडियो भी बना लिया है। जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
नमन को शरहद पार रहने वाली शहलीन से हुआ प्यार, कई मुश्किलों का सामना करते हुए रचाई शादी!
हालांकि, भगवानपुर थाना क्षेत्र में एक्साइज विभाग की पुलिस शराब होने की सूचना पर पहुंची थी। पुलिस देर रात एक तारीखाना में छापेमारी करने पंहुची थी और गांव के गोबिंद कुमार चौधरी एवं अनुरुद्ध को पकड़ लिया। जिससे बवाल शुरू हुआ।