सेवराई। तहसील क्षेत्र के उसिया गांव का दक्षिण मुहल्ला स्थित मुख्य मार्ग बुरी तरह से जर्जर हो जाने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।आये दिन राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। बता दें कि स्थानीय तहसील क्षेत्र के उसिया गांव के दक्षिण मुहल्ला का मुख्य मार्ग पिछले कई सालों से मरम्मत के अभाव में काफी जर्जर स्थिती में पहुंच गया है। आये दिन वाहन चालक एवं राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना था कि कई बार जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित विभाग से सड़क निर्माण की मांग की गई लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है। यह मार्ग पिछले करीब दो दशक पूर्व जिला पंचायत निधि से बनवाया गया था,तब से आज तक किसी ने इसकी सुध नहीं ली।वर्तमान में ये सड़क पर जलजमाव से पूरी तरह से जर्जर हालत में पहुंच गया है।
आसपास के घरों से निकलने वाले गंदे पानी से पूरी सड़क डूबी रहती है मजबूरी में लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है,जिससे किसी भी क्षण लोगों के संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है। गांव का मुख्य मार्ग होने के कारण करीब सैकड़ों वाहन समेत राहगीर इस रास्ते से प्रति दिन आते जाते हैं। सबसे अधिक परेशानी दो पहिया वाहन चालक, छोटे बच्चे,बुजुर्ग एवं महिलाओं को हो रही है। गंदे पानी की बदबू से जहाँ लोगो का जीना हराम हो गया है वहीं मच्छरों के आतंक भी काफी बढ़ गया है। ग्रामीणों ने चेताया कि अगर तत्काल समस्या का निदान नहीं किया गया तो हम आंदोलन को बाध्य हो जायेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।