सासाराम। नोखा प्रखंड के चनका गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दर्जनों महिला पुरुष ग्रामीण सासाराम पहुँच कर रोहतास जिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपते हुए रास्ता के लिए गुहार लगाया। ग्रामीणों ने बताया कि नीज ग्राम निवासी विनोद सिंह, जनार्दन सिंह, चंद्रमा सिंह, अनीश कुमार, मनीष कुमार एवं धीरज कुमार सिंह द्वारा जबरदस्ती गांव में जाने वाले रास्ते को जो कि सरकारी गली व आम रास्ता है उसे पूरी तरह से बंद कर दिया है। इतना ही नहीं उधर से आने जाने पर हथियार का भय दिखाकर ग्रामीणों को उक्त रास्ते से आने जाने से रोका जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि उन लोगों के द्वारा गांव की तरफ जाने वाला रास्ता पर लोहे का गेट लगा दिया गया है और उसे पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।(रोहतास: अवैध रूप से)
Read Also: रोहतास: कोनार के मनीष कुमार बने दरोगा, गांव का नाम किया रौशन
ग्रामीणों ने बताया कि वह लोग दबंग किस्म के हैं उनलोगों के खिलाफ कोई बोल नहीं पाता है। ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी गली व आम रास्ता को बंद किए जाने के कारण वहां शांति भंग होने की स्थिति बनी हुई है। लोगों ने बताया कि इसको लेकर नोखा अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी से गुहार लगाया गया और 23 जून तथा 4 जुलाई 2022 को रास्ते की नापी कराई गई। परंतु उक्त दबंगों द्वारा नापी को मानने से इंकार कर दिया गया। वही ग्रामीणों ने रास्ते को लेकर जिलाधिकारी से मिलकर गुहार लगाया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग किया कि इस बात को जल्द से जल्द संज्ञान में लेकर आम रास्ता को दबंगों से मुक्त कराया जाए ताकि उक्त गांव तक पहुंचने में ग्रामीणों को कोई समस्या ना हो।(रोहतास: अवैध रूप से)