सासाराम। रोहतास जिले के श्रम संसाधन विभाग के द्वारा जिला समरहाणालय में जिले के श्रम अधीक्षक सत्य प्रकाश के नेतृत्व में 12 जून विश्व बाल मजदूर विरोध दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी निकाली गई जिसको श्रम अधीक्षक के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली का संचालन ओम प्रकाश सहित सभी प्रखंडों के श्रम प्रवर्तन अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया। जिला कार्यालय सासाराम से बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाल लोगों को बाल मजदूरी के खिलाफ जागरूकता पैदा किया गया। वही बाल मजदूरी को जिले में एक अभिशाप की तरह है और इसे हम अपने बीच से मुक्त करने का संकल्प लें।(रोहतास: श्रम संसाधन विभाग)
खराब पड़ी हाईमास्ट लाइट दुरूस्त, मारुफपुर मार्केट में लौटी रौनक
रैली के समापन के बाद जिला कार्यालय के संवाद कक्ष में बच्चों से बाल मजदूरी के प्रथा पर आधारित बच्चों के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और बाल मजदूरी एक अभिशाप है समाज के लिए इसके लिए बच्चों से मौखिक लेख प्रतियोगिता आयोजन कराया। जिला कार्यालय के संवाद कक्ष में आयोजित कार्यक्रम का संचालन अभिनव कला संगम के सचिव नंदन कुमार एवं डेहरियांश के पवन मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। प्रतिभागी बच्चों में चयनित तीन श्रेणियों में चयन किया गया उनमें चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिया राज, द्वितीय पुरस्कार आकृति कुमारी, तृतीय पुरस्कार सुजीत कुमार, सांत्वना पुरस्कार पेंटिंग में आराधना एवं महिमा को दिया गया। वही मौखिक लेख में सुमित कुमार को प्रथम स्थान दितीय स्थान के लिए आरवी मेहता तृतीय स्थान के लिए युवराज को दिया गया। वही सांत्वना के लिए गौरव और रुद्रांश को चयन किया गया। प्रतिभागी सभी बच्चों को श्रम अधीक्षक के द्वारा पेंटिंग किट भी वितरित किया गया।(रोहतास: श्रम संसाधन विभाग)
कार्यक्रम में जिले के श्रम अधीक्षक सत्य प्रकाश, अभिनव कला संगम के सचिव नंदन कुमार, डेहरियन्स से पवन मिश्रा , अशरफ अली, समाजसेवी संजय कुमार वर्मा , ठाकुर रविंद्र नाथ निदेशक चाइल्ड लाइन , अमित कुमार, मा डायग्नोसिस कुणाल कुमार , टीम सबल से रवि शंकर कुमार पांडे, दिवाकर कुमार, सौरभ कुमार, अरुनीश कुमार , गुंजन सिंह , संतोष कुमार , दीपक कुमार , आदित्य पांडे , हर्ष मिश्रा , रवि कुमार , नीरज कुमार , सुधांशु कुमार , विशाल कुमार , दीनबंधु कुमार , रुद्रांश कुमार एवं अन्य लोग मौजूद रहें।