Vande Bharat Train Schedule: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटना से रांची दो ट्रायल रन के सफल समापन के बाद अपने उद्घाटन के लिए पूरी तरह तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से पहले पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस के दो सफल परीक्षण किए गए. पूर्व मध्य रेलवे के मुताबिक, पहला ट्रायल रन 12 जून को पूरा हो गया था और दूसरा ट्रायल रन पटना से रांची से आगे हटिया तक बढ़ाया गया था. यह प्रीमियम ट्रेन पटना से रांची के बीच करीब 378 किमी की दूरी 6 घंटे में तय करेगी.
बिहार: बजरंगी की हो गई नैना खातून, प्रेमी युगल ने कोर्ट में रचाई शादी
सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन बिहार और झारखंड को जोड़ने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी. पहली बार भारतीय रेलवे 27 जून को एक साथ पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू करने जा रहा है. पीएम मोदी मुंबई-गोवा, बेंगलुरु-हुबली-धारवाड़, पटना-रांची, भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे.
Vande Bharat Train Schedule: ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. यह सुबह 7 बजे पटना जंक्शन से खुलेगी और दोपहर 1 बजे तक रांची स्टेशन पहुंचेगी और उसके बाद दोपहर 1:20 बजे हटिया स्टेशन पहुंचेगी. लौटते समय यह हटिया से दोपहर 3:55 बजे रवाना होगी, शाम 4:15 बजे रांची स्टेशन पहुंचेगी और रात 10:10 बजे अंतिम स्टॉप पटना जंक्शन पहुंचेगी.