Vande Bharat Train In Bihar: बिहार से लेकर देश भर में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह है। बिहार को तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिल चुकी है, जिसके बाद अब भागलपुर में भी वंदे भारत ट्रेन को चलाने की मांग हो रही हैं। इसके अलावा आज हम आपको बताने वाले हैं कि बिहार के किन रूटों पर वंदे भारत ट्रेन चलेगी।
UPSC: टैक्सी ड्राइवर का बेटा बना IAS ऑफिसर, पढ़िए गरीबी से निकले युवक की कहानी
एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता सह भागलपुर के पूर्व सांसद रहे शाहनवाज हुसैन भागलपुर के रास्ते ट्रेन चलाने में लगे हैं और रेल मंत्री के सामने इस प्रस्ताव को लेकर जाने की बात कही है। बता दें कि बिहार में तीन वंदे भारत ट्रेनें चलाने की घोषणा केंद्रीय बजट में की जा चुकी है।
Vande Bharat Train In Bihar: बिहार में तीन वंदे भारत ट्रेनें दौड़ेंगी
इस बार के बजट में बिहार के लिए तीन वंदे भारत ट्रेनें दी गई थी। बिहार की राजधानी पटना को पश्चिम बंगाल से एक ट्रेन के जरिए जोड़ा गया और पटना-हावड़ा रूट पर वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी गर्भ, जबकि एक अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटना से झारखण्ड की राजधानी रांची के बीच दी गई है। वहीं तीसरी ट्रेन बनारस से हावड़ा के बीच दी गयी है जो बिहार के गया होकर ही जाएगी। इस तरह कुल 3 वंदे भारत ट्रेन फिलहाल बिहार में चलेगी।
केंद्रीय बजट में इस बार बिहार में नई रेललाइन बिछाने का प्रस्ताव दिया गया। वहीं अब भागलपुर में राजधानी के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस की मांग लोग करने लगे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन रविवार को भागलपुर जंक्शन पहुंचे और इस दिशा में बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि भागलपुर से वंदे भागलपुर एक्सप्रेस चले इसके लिए इसी सप्ताह रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव से मिलेंगे। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि स्पीड चाली ट्रेन के लिए इस रेलखंड की पटरिया दुरुस्त हैं।