पटना डेस्क: एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बेटी ने जैसे ही धर्म बदलकर मुस्लिम युवक से शादी रचाई माता पिता ने अपनी बेटी का त्याग कर दिया। परिवार ने बेटी का परित्याग करते हुए बड़ा फैसला लिया और अपनी जीवित बेटी का पिंडदान कर दिया। परिवार ने बेटी के निधन होने के शोक पत्र भी छपवाए थे और अपने रिश्तेदारों को भेजकर मृत्युभोज का आयोजन भी किया।
जीजा ने साली की सगाई में अटकाया रोड़ा, फिर लड़की ने प्रेमी संग भागकर रचाई शादी
दरअसल, जबलपुर के अमखेरा इलाके में रहने वाली अनामिका दुबे ने मोहम्मद अयाज नाम के गैर धर्म के युवक के साथ निकाह कर लिया था। शादी के बाद वह अनामिका दुबे से उजमा फातिमा बन गई थी। बेटी के इस फैसले से नाराज होकर परिवार ने बेटी का परित्याग करते हुए, उसके निधन का शोक संदेश का कार्ड भी छपवाया, जिसे अपने परिचितों और रिश्तेदारों को भी भेजा और नर्मदा तट पर आयोजित पिंडदान संस्कार में शामिल होने का न्योता दिया।
बता दें, नर्मदा के तट पर पहुंचे माता-पिता और भाई ने जीवित अनामिका का पिंडदान संस्कार पूरा किया। फिर मृत्युभोज भी दिया. रविवार को नर्मदा तट के गौरीघाट पर इस पिंडदान की चर्चा पूरे शहर में है। अनामिका के मामा नरेंद्र कुमार ने कहा कि अनामिका के इस कदम से हम लोग बहुत ही ज्यादा दुखी हैं।