देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत “दून कनेक्ट” इलेक्ट्रिक बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही उन्होंने इलेक्ट्रिक बस में बैठ कर सफर भी किया। आप को बता दे की स्मार्ट सिटी मिशन के तत्वावधान में आज 10 बसें और जोड़ी गई हैं। सभी बसें इलेक्ट्रिक हैं।इससे पहले भी उत्तराखंड में इलेक्ट्रिक बसको हरी झंडी दिखा चुके है और वह बस प्रतिदिन अपने समय अनुसार चार रही है .
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इलेक्ट्रिक बसों को झंडी दिखाने के बाद कहा की ये लोगों के लिए काफी सुविधाजनक और सुरक्षित भी है । साथ ही यह पर्यावरण संरक्षण के हित में है इससे किसी भी प्रकार की प्रदूषण नही फैलेगी. इस लिए इस प्रकार की बसें बेहद कारगर होंगी.
दिल्ली MCD चुनाव का मतदान हुआ शुरू
गौरतलब है कि देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना की समीक्षा बैठक में सीएम ने बीते दिनों किया था, जिसमे अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गया था . उन्होंने साफतौर पर कहा कि जनता का पैसा जनहित में सही प्लानिंग से उपयोग होने चाहिए. साथ ही कहा कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.क्योकि स्मार्ट सिटी मिशन को पूरी तरह से लागु करना है.