Urfi Javed Video Viral: सोशल मीडिया सनसनी उर्फी जावेद अब सीने पर दो दिल लगाकर सामने आईं, उर्फी ने व्हाइट ट्यूब ड्रेस को सामने से काटा हुआ है और सीने के कवर करने के लिए 2 रेड हार्ट लटका रखे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जनकर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर अपने हॉट फोटो और वीडियोज से सुर्खियां बटोरने वाली उर्फी जावेद अब ऐसी ड्रेस पहनकर सामने आ गईं कि देखने वाले हैरान रह गए है। उर्फी ने अपने सीने पर सिर्फ 2 दिल लगा रखे हैं।
बिहार में दो पत्नियों के बीच बटा पति, महीने के 10-10 दिन पहली व दूसरी पत्नी के साथ रहेगा!
Urfi Javed Video Viral: उर्फी ने व्हाइट ड्रेस पहनी है जिसे आगे से कट किया गया है. ब्रेस्ट शेप में कट इस ड्रेस पर उर्फी ने दो लाल रंग के दिल चिपका रखे हैं. ये दिल एक पतली चेन से एक दूसरे से जुड़े हुए हैं, उर्फी के इस बिंदास अंदाज पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं।
वहीं, खास बात ये है कि उर्फी ने इस ड्रेस पर लाल दुपट्टा कैरी किया है जिसे लहराते हुए जमकर पोज दे रही हैं, इस दुपट्टे से उर्फी ने अपने सिर को ढ़का हुआ है। अब ऐसा सिर्फ उर्फी ही कर सकती हैं, हालांकि इससे पहले उर्फी की बैग वाली ड्रेस सभी को खूब पसंद आई थी।