Urfi Javed: उर्फी जावेद को रविवार की रात मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया.इस बार उनके लुक को देखकर फैंस का पारा फिर चढ़ गया. सोशल मीडिया पर यूजर्स उनके लुक को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
Bihar Government School: बिहार के स्कूलों को लेकर आई नई ख़बर, सरकार ने जारी किया दिशा निर्देश!
वहीं, उर्फी ने पीच कलर के टॉप के साथ व्हाइट और पीच के कॉम्बिनेशन में बॉडीकॉन स्कर्ट पहना हुआ था. जो उनका काफी न्यू लुक लग रहा था. इसके साथ ही उन्होंने अपने टॉप से ही अपने फैस को कवर किया हुआ था. उनके एयररिंग्स ने भी सभी का ध्यान खींचा।
जीजा ने साली की सगाई में अटकाया रोड़ा, फिर लड़की ने प्रेमी संग भागकर रचाई शादी
हालांकि, अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए उर्फी ने बालों को बन से बांधा हुआ था. उर्फी का टॉप काफी रिवीलिंग था. जो नेटिजन्स को कुछ खास पसंद नहीं आया.उनके लुक को देखते ही सोशल मीडिया पर उनकी क्लास लेने वालों की कतार लग गई.