UPPSC: महिलाएं जब कोई पद हासिल करती हैं, तो उसके बारे में जानकर काफी खुशी होती है। क्योंकि इसके पीछे काफी संघर्ष होता है। खासकर अगर आप कोई परीक्षा पास करके रैंक प्राप्त करें, तो उसका मजा ही अलग होता है। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश से सामने आया है, जहां मोहसिना बानो यूपी में डिप्टी कलेक्टर बनी है।
Rinku Singh IPL 2023: एडल्ट फिल्म की स्टार KENDRA LUST ने रिंकू सिंह को दिया बड़ा ऑफर!
एक रिपोर्ट के अनुसार मोहसिना बानो यूपी में रहकर पढ़ाई करती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि पिता टीकमगढ़ में किराना और पान की दुकान चलाते हैं, वहीं मोहसिना बानो की मां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। बिटिया ने प्रदेश के साथ-साथ परिवार का मान बढ़ाया है, इसके बाद घर पर बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। मोहसिना बानो का परिवार टीकमगढ़ शहर के वार्ड नंबर 23 में रहता है। वह एक साधारण परिवार से आती है।
UPPSC: मेहनत से हासिल की सफलता
वहीं,बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए पिता इकराम दिन रात मेहनत करते हैं, वो पुराने पुरानी बस स्टैंड के पास किराना और पान की दुकान चलाते हैं। जिस तरह पिता ने कड़ी मेहनत करते बेटी मोहसिना को पढ़ाया लिखाया है। वहीं मोहसिना बानो की मां शाहजहां बानो भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। बेटी की सफलता पर मां बहुत खुशी के साथ गर्व भी है। मां ने बताया कि बेटी को बचपन से ही पढ़ने का शौक था। वहीं पिता ने बताया कि हमें बहुत खुशी हैं। बेटी ने प्रदेश का नाम रोशन किया है।
अपनी सफलता के बारे में बात करते हुए मोहसीना ने बताया कि उनका हमेशा से लक्ष्य था कि उन्हें यूपीपीएससी परीक्षा पास करके रैंक लाना है। ताकि उन्हें अच्छे विभाग में नौकरी में सकें।


























