Uorfi Javed: बॉलीवुड में ऐसा ही कोई दिन होता होगा, जब उर्फी जावेद पैपराजी के कैमरे में कैप्चर नहीं होती हैं। अभिनेत्री उर्फी पहले सिर्फ इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती थी, लेकिन अब वह ट्विटर पर भी खूब ट्वीट किया करती हैं और सुर्खियां बटोर रही हैं। ऐसे में उर्फी ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने खुद के साथ ही साथ बाकी सभी के नंगे होने का भी जिक्र किया है।
दरअसल, उर्फी ने बीती दिनों एक ट्वीट किया, जो लोगों की सोच पर तंज है। उर्फी ने लिखा- ‘नंगे तो सभी हैं भाई…, बस फर्क इतना है मैं कपड़ों से, कुछ लोग सोच से ।’ उर्फी के इस ट्वीट पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं। अभिनेत्री के इस बयान की काफी तारीफ हो रहे हैं और लोग इसे कुछ हद तक सही भी कह रहे हैं।
Uorfi Javed: करीना ने की उर्फी की तारीफ
बता दें, उर्फी जावेद के फैशन सेंस की दुनिया एक तरफ दीवानी है, तो कई लोगों उन्हें जमकर ट्रोल करते हैं। रणवीर सिंह को उर्फी जावेद का फैशन सेंस काफी पसंद है। जबकि आज करीना कपूर खान ने भी उर्फी की काफी तारीफ की है। करीना की माने तो उर्फी में काफी हिम्मत है, इसलिए वह अपने फैशन सेंस को इतना एक्सप्लोर करती हैं। गौरतलब है कि उर्फी जावेद, बिग बॉस ओटीटी के बाद से ही खबरों में रहती हैं। सोशल मीडिया पर उर्फी के फोटोज- वीडियोज तेजी से वायरल होते हैं।