करगहर| थाना क्षेत्र के शिवन गांव के समीप स्थित राजवाहा के किनारे किनारे लगे हाई वोल्टेज विद्युत तार को अज्ञात चोरों ने आसानी से बुधवार की देर रात्रि में चुरा ले भागे।जिसके चलते आसपास के दो दर्जन से अधिक गांवों में विद्युत आपूर्ति बंद हो गई है।ग्रामीणों ने बताया कि करगहर पावर सब स्टेशन से प्रखंड के विभिन्न गांवों में विद्युत आपूर्ति के लिए हाई वोल्टेज तार बिछाए गए हैं । जिसमें शिवन गांव के समीप से मैनपुरा टोला तक बीस विद्युत पोलों से तार चुरा लिया गया है । जिससे शिवन, धनेज, खड़ेज, इटावां, बैरीबांध ,मैनपुरा, साराडीह सहित दो दर्जन गांवों में विद्युत आपूर्ति बंद हो गई है । बिजली के अभाव में भीषण गर्मी में आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है ।वहीं दूसरी ओर खेतों मे लगी सब्जी की फसलें सूखने लगी है।तार चोरी की सूचना विभाग को दे दी गई है । (रोहतास: बिजली के बीस)

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी
बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की