साहेबपुरकमाल:- बेगूसराय के विभिन्न इलाकों में हो रही ताबड़तोड़ चोरी की वारदात के बीच अज्ञात चोरों के द्वारा साहेबपुरकमाल में बंद पड़े मकान से तकरीबन दस लाख रुपए मूल्य की संपत्ति पर हाथ साफ करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना थाना क्षेत्र के विष्णुपुर आहोक पंचायत के वार्ड संख्या 14 की है। घनी आबादी के बीच हुई भीषण चोरी की इस वारदात से स्थानीय लोगों में खौफ देखा जा रहा है।
पिछले आठ दिनों से बंद पड़े मकान के पीछे से घुसकर दिया चोरी की घटना को अंजाम
गृहस्वामी स्व.ध्रुव चौधरी के पुत्र चंदन कुमार चौधरी ने समाचार विचार को बताया कि वे अपनी बीमार मां की इलाज हेतु पिछले आठ दिनों से उत्तरप्रदेश के ललितपुर में थे। वे घर के मुख्य द्वार और दो कमरों में ताला लगाकर सपरिवार घर से बाहर थे। जब वे कल घर आए तो मुख्य द्वार का ताला तो लगा हुआ था लेकिन भीतर के दोनों कमरे का टूटा ताला देखकर वे सन्न रह गए।
अज्ञात चोरों ने लगभग दस लाख की संपत्ति पर किया हाथ साफ
गृहस्वामी ने बताया कि चोरों ने दोनों कमरे में रखे सामानों को तहस नहस करते हुए 15 भर सोने के जेवरात, 50 हजार रुपए नगद, इनवर्टर, बैट्री सहित ट्रंक और दीवान को तोड़कर लाखों रुपए मूल्य के कीमती कपड़ों की चोरी कर ली। उन्होंने दस लाख रुपए मूल्य की क्षति का अनुमान लगाते हुए इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी है। चोरों के द्वारा पड़ोस के भुस्कार में बैट्री फेंक दिया गया था,जिसे बरामद कर लिया गया है।
गृहस्वामी ने पुलिस से की है श्वान दस्ता से जांच कराने की मांग
पीड़ित के द्वारा सूचना दिए जाने के बाद साहेबपुरकमाल एसएचओ दिनेश कुमार ने गुरुवार की देर शाम दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। गृहस्वामी ने पुलिस से श्वान दस्ता मंगाकर जांच करने की मांग की है। शुक्रवार को दिन के ग्यारह बजे तक पुलिस का घटनास्थल पर कोई अता पता नहीं था।