सासाराम। रोहतास जिले के नगर पुलिस ने शहर के चिन्हित कुछ बदमाशों को रविवार को थाना तलब किया और उनका परेड कराया। बाद में उनसे मुचलका लेकर मुक्त कर दिया गया। नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अपराध पर नियंत्रण के लिए बदमाश किस्म के लोगों को चिन्हित किया जा रहा है और उन्हें थाना लाकर अच्छे से रहने की सीख दी जा रही है और मुचलका लेकर मुक्त किया जा रहा है ताकि भविष्य में कोई हरकत न करें। गुण्डा परेड में शामिल होने वालों में गुनरेज आलम पिता परवेज आलम मदार दरवाजा,रतन कुमार पिता जयप्रकाश गुप्ता चैखंडी रोड, गौतम कुमार पिता चन्द्रशेखर सिंह कुराईच, अवधेश सिंह पिता स्व0 सुखारी सिंह, सौरभ कुमार पिता अवधेश सिंह बढ़ईया बाग तकिया, मंटू उर्फ राजेश कुमार गुप्ता पिता नेमचन्द प्रकाश करनसराय, सभी नगर थाना सासाराम इसके अलावे सोनू डोम,उदय डोम दोनो पिता नन्दु राम मुहल्ला दलेलगंज, सोनु कुमार, उर्फ सोनु यादव खिड़की घाट शामिल हैं जिन्हें मुचलका पर मुक्त किया गया है।

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी
बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की