राजीव चंद्रशेखर ने किया एनआईसी टेक-कॉन्क्लेव का उद्घाटन
कहा- शासन में प्रौद्योगिकी के निरूपण में एनआईसी की है अहम भूमिका
मीडिया दर्शन/नई दिल्ली| केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शुक्रवार को एनआईसी टेक-कॉन्क्लेव- 2022 का उद्घाटन किया। इस कॉन्क्लेव के केन्द्र में विशेषकर ई-शासन में उपयुक्त उदीयमान प्रौद्योगिकियों को रखा गया है।
इस अवसर पर चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार और शासन में प्रौद्योगिकी का निरूपण करने में एनआईसी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होने कहा कि सरकार के लिए प्रौद्योगिकी की भावी योजना को ध्यान में रखना एनआईसी के डीएनए में है। मंत्री ने कहा कि कॉन्क्लेव से राज्य सरकारों के आईटी सचिवों को आपस में बात करने का मौका मिलेगा, जिससे देश भर में सरकारी कामकाज के क्षेत्र में क्षमता निर्माण संभव होगा तथा उच्च गुणवत्ता वाली नागरिक-केन्द्रित सेवाएं देने में मदद मिलेगी। एनआईसी में आजादी का अमृत महोत्सव मनाए जाने के क्रम में राज्य मंत्री चंद्रशेखर ने ‘75 डिजिटल सॉल्यूशंस फ्रॉम एनआईसी’ नामक ई-बुक भी जारी की।