सासाराम। ज़िले के 11 यूनिसेफ समर्थित प्रखंड चेनारी, शिवसागर, सासाराम ग्रामीण एवं शहरी , डेहरी ग्रामीण एवं शहरी , रोहतास, नवहट्टा, कोचस, काराकाट, नासरीगंज के सभी बीसीएम (प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक) को यूनिसेफ के द्वारा मेगा फ़ोन वितरण किया गया। नव नियुक्त सिविल सर्जन डॉ के एन तिवारी के हाँथों मेगा फ़ोन और जुकबोक्स का वितरण जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को डीसीएम को तथा एसएमसी ऑफिस हेतु किया गया।(रोहतास: यूनिसेफ ने किया)
रोहतास: अभिजीत चंद्रवंशी बने हम पार्टी के रोहतास जिलाध्यक्ष
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी ने संबोधित करते हुए सभी बीसीएम एवं बीएमसी यूनिसेफ से कहा कि मेगा फोन का अधिक से अधिक उपयोग समुदाय को नियमित टीकाकरण एवं कोरोना का टीकाकरण हेतु समुदाय को अधिक से अधिक जागरूक करें तथा मेगा फोन में अन्य फीचर जैसे रिकॉर्डिंग करने की सुविधा उपलब्ध है। अधिक से अधिक प्रभावशाली व्यक्तियों का एवं अन्य रिकॉर्डेड जिंगल अपील मैसेज धार्मिक गुरु के द्वारा दिए गए संदेशों को रिकॉर्ड कर समुदाय को नियमित टीकाकरण के लिए जागरूक करने का कार्य किया जाए।(रोहतास: यूनिसेफ ने किया)
बीसीएमएल बीएमसी की उपस्थिति में सिविल सर्जन, एसीएमओ, डीआईओ डीपीएम एस एम ओ डब्ल्यू एच ओ के द्वारा मेगा फोन यूज़ पर ओरिएंट किया गया। एसएमसी यूनिसेफ ने कहा की आर आई बिहार एवं यूनिसेफ का परिकल्पना यह है अधिक से अधिक जनमानस को नियमित टीकाकरण के प्रति जागरूक कर अपेक्षित सफलता प्राप्त की जाए। उन्होंने बताया की मेगा फोन पूरे बिहार के सभी यूनिसेफ 291 ब्लॉक में इसका वितरण किया गया है। इस मेगा फोन का सभी प्रखंड के बीसीएम को इसके इस्तेमाल एवं रखरखाव की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही बीएमसी यूनिसेफ इस मेगा फोन का अधिक से अधिक इस्तेमाल नियमित टीकाकरण एवं कोविड-19 टीकाकरण को सफल बनाने के लिए भिन्न भिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित करेंगे