पटना : आज पटना के सब्जीबाग मोड़ पर जनता दल यू के प्रदेश सचिव कमाल परवेज के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर सैकड़ों लोग नीतीश कुमार के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता ग्रहण की कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बिहार विधान परिषद संजय सिंह राष्ट्रीय महासचिव बिहार विधान परिषद अफाक खान राष्ट्रीय सचिव विहार विधान परिषद रविंदर सिंह मौजूद थे. इस अवसर पर संजय सिंह ने कहा कि 22 अक्टूबर को पार्टी की सदस्यता अभियान समाप्त हो रही है. इस बीच लाखों लोग नितीश कुमार के विकास कार्यों से प्रेरित होकर पार्टी से जुड़ रहे हैं. चुके इसके लिए उन्होंने पार्टी के सभी पदाधिकारी को धन्यवाद दिया, और कहा कि उनकी मेहनत से ही आज यह संभव हो पाया है.
इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सदस्य बिहार विधान परिषद आफाक खान ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में महा गठबंधन सरकार विकास के पथ पर अग्रसर है. राज्य में 24 घंटे बिजली शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सात निश्चय योजना के तहत बिहार में हरित क्षेत्र का विकास किया जा रहा है. ताकि वातावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जा सके सबसे बड़ी बात यह है, कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार में भाईचारा और अमन कायम हुआ है. इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं सदस्य विधान परिषद रविंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा फूट डालो राज करो की नीति चला रही है भाइयों को भाई से लड़ा जा रहा है केंद्र सरकार ने देश के विकास बजाय लोगों को महंगाई निजीकरण हिंदू-मुस्लिम मंदिर-मस्जिद के जाल में फंसा दिया है. जबकि नीतीश कुमार शांति भाईचारा एवं विकास में विश्वास रखते हुए अपनी मुहिम को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं जिसमें उन्हें सफलता भी मिली है. बिहार के विकास में तेजी धारा व रही है. धन्यवाद ज्ञापन कमाल प्रवेज ने किया उन्होंने सभी अतिथियों को अपने व्यस्त समय में से समय निकालने के लिए आभार प्रकट किया.(सदस्यता अभियान चलाया गया)
सासाराम। रोहतासगढ़ किला के समीप लगेगा सौर्य उर्जा प्लांट, उर्जा मंत्री आरके सिंह ने दिया आश्वासन
इस अवसर भारी संख्या में लोगों ने सदसयता लिये इस अवसर प्रमुख लोगों में कमल नोपानी मोनाजिर सोहैल अंसारी संजय कुमार मो इरशाद राजा गुप्ता मुकेश पासवान मो बावर मुखतार उमेश दास सुमित कुशवाहा राजा गुप्ता मो चांद मो अबिद मो अफताब.