मीडिया दर्शन/डेहरी आन सोन।
सुरक्षित शनिवार एवं बैगलेस सैटरडे के तहत राजकीय कृत मध्य विद्यालय शिवगंज देहरी में भूकंप पर मॉक ड्रिल करने का कार्य किया गया। जिसमें कक्षा तीन और कर के छात्रों ने भाग लिया और इसका विद्यालय की शिक्षा सुजाता प्रसाद और तनवीर अख्तर ने सफलतापूर्वक बच्चों को सिखाया जिसमें उन्होंने बच्चों को बताते हुए कहा की भूकंप एक प्राकृतिक घटना है
बनी रणनीति: इंडिया गठबंधन को सुदृढ़ कर भाजपा को शिकस्त देंगे जदयू कार्यकर्ता
पृथ्वी जब कांपने लगती है तो उसे स्थिति को हम भूकंप कहते हैं भूकंप के समय हमें तीन बातों का ध्यान रखना जरूरी है झुको ढुको पकड़ो। तथा ऊंची कक्षाओं में वर्ग शिक्षक ने भूकंप किसे कहते हैं और भूकंप से बचने के उपायों के उपाय को लिखे प्रश्न हल कराया गया। विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने इन गतिविधियों में भाग लिया। विद्यालय की शिक्षक टनिवार करने सहयोग प्रदान किया।