महुआ वैशाली:-महुआ थाना क्षेत्र के
हाजीपुर :- महुआ मार्ग स्थित बेलकुंडा चौक स्थित है चंद्रा धर्म कांटा के सामने बालू लदे अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक सवार को ठोकर मार दिया । जिससे बाइक सवार 66 वर्षीय व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार अनियंत्रित बालू लदा ट्रक महुआ की तरफ जा रही थी। तभी मिल्की पेट्रोल पंप के एक बाइक सवार तेल लेकर घर जाने के लिए आगे बढ़ा तभी पीछे से आ रही ट्रक ने उसे रौंद दिया। जिसके कारण मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान रामपुर रत्नाकर पंचायत के सरसई गांव स्थित वार्ड नंबर 8 निवासी परमेश्वर दास के 66 वर्षीय पुत्र कपल दास के रूप में किया गया । वहीं स्थानीय लोगों की तत्परता से ट्रक को घेर लिया गया। घटना की जानकारी क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और घटनास्थल पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। वहीं घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग को बेलकुंडा चौक के समीप जाम कर दिया और सड़क मार्ग पर आगजनी कर मुआवजे की मांग करने लगे। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद महुआ थाने के एस आई संतोष कुमार पंकज सहित पुलिस बल मौके पर पहुँच कर बालू लदे ट्रक को जप्त कर लिया है। प्रकाश शव को अपने कब्जे में लिया वही पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के काफी समझाने बुझाने के बाद आक्रोशित लोगों को शांत करवाया गया । घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय ग्रामीण शांत हुए तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया। बताया गया है कि मृतक बेलकुंडा चौक विस्तृत हाट के परिसर में मसाले की दुकान चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।
घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।