वाल्मीकि नगर| वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के बगहा मुख्यपथ पर शुक्रवार को दूसरी घटना में अनियंत्रित बाइक सवार पति पत्नी दुर्घटनाग्रस्त हो बुरी तरह से जख्मी हो गए। जिन्हें अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में भर्ती कराया गया है। पति की हालत गम्भीर बताई जा रही है। घायल पति पत्नी बबलू कुमार व गुड्डी देवी उत्तरप्रदेश स्थित पडरौना के निवासी बताए जा रहे है। ( बाइक सवार पति पत्नी)
अपराधियों ने चंद घंटों में गायब किया 1972 में बने नहर पुल, खुद को बताये सिचाई विभाग के कर्मी
सूत्रों की माने तो पति पत्नी बाइक से वीटीआर घूमने आए हुए थे। दुर्घटना लौटने के क्रम में तेज रफ्तार की वजह से चमेनिया मोड पर हो गई। घायल बबलू काफी देर तक सड़क पर बेहोशी के हालत में पड़ा रहा। वाल्मीकिनगर थाना सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल बगहा पहुंचाया जहां दो का इलाज किया जा रहा है।
बतातें चलें कि बगहा-वाल्मीकिनगर मुख्यपथ पर स्थित चमेनिया मोड़ काफी तीखा है,तेज रफ्तार के वाहन अक्सर इस मोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं।जबकि तीखे मोड़ के प्रिकॉशन वाले बोर्ड लगे हुए है। जिसे वाहन चालक प्रायः अनदेखा कर दुर्घटना को दावत देते हैं।