मीडिया दर्शन चांद ( कैमूर)।
कैमूर जिले के चांद थाना पुलिस ने एक लाख कीमत की अंग्रेजी 8 पीएम शराब की तस्करी कर ले जा रहे हैं तस्करों को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है,
इस संबंध में चांद थाना प्रभारी सचिन कुमार ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान चांद थाना पुलिस द्वारा औघड़ की मड़ई के पास वाहन जाँच किया जा रहा था तभी उत्तर प्रदेश से एक ब्लैक रंग की कार जिसका नंबर DL7CK6338 आ रही थी तभी पुलिस कर्मी द्वारा रुकवा कर चेक किया गया तो उस कर में शराब भरा हुआ था
कैमूर में 11 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा, डीएम ने की समीक्षा
जिसे पड़कर चांद थाना लाया गया और शराब के साथ वाहन को जप्त किया गया कूल शराब 473 पीस जिसमे 85.140 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ शराब तस्कर अजय कुमार सिंह उम्र करीब 30 वर्ष पिता बसावन सिंह, विनोद कुमार सिंह उम्र करीब 42 वर्ष पिता स्व रामजी सिंह दोनों व्यक्ति ग्राम कुछिला थाना कोचस जिला रोहतास गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया