पटना डेस्क: एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। झांसी में एक युवती के लिए दो लोग पुलिस के पास पहुंच गए और दोनों ने बताया कि वह उनकी पत्नी है। इस दौरान उसे अपने साथ रखने के लिए दोनों में कई बार कहासुनी भी हो गई।
बिहार में शादी और पार्टियों पर लगेगा टैक्स, जानिए किन चीजों पर पैनी नजर रखेंगे CGST अधिकारी
करीब 6 घंटे पंचायत चलने के बाद युवती के असली पति के बारे में जानकारी हुई तो पुलिस ने उसके साथ उसे जाने दिया। इस मामले को जिसने भी सुना वह भी हैरान रह गया। एक ही पत्नी के दो पति होने का मामला सुनने के बाद कई लोग पुलिस चौकी में उन्हें देखने भी पहुंचे थे।
दरअसल, यह पूरा मामला झांसी जनपद के मऊरानीपुर वाली अंतर्गत रानीपुर पुलिस चौकी का है। चौकी पर पहुंचे जालौन निवासी एक युवक ने दावा किया कि साल भर पहले एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उसकी शादी पिंकी नामक युवती के साथ हुई थी। उसके पास शादी के फोटो भी मौजूद हैं।
इसी तरह मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ही रहने वाले एक युवक द्वारा भी दावा किया कि पिंकी उसकी पत्नी है और दोनों ने कोर्ट मैरिज किया है। दोनों द्वारा जिस महिला का फोटो पुलिस को दिखाया गया उसे देखकर पुलिस का माथा ठनक गया। दोनों फोटो में एक ही युवती थी।
ऐसे में पुलिस काफी देर तक परेशान हुई। करीब 6 घंटे तक तीनों की आपस में कहासुनी चलती रही बाद में युवती की बात सुनने के पर सच्चाई सामने आ गई। युवती ने पुलिस को बताया कि यह बात सही है कि उसकी शादी साल भर पहले सामूहिक विवाह योजना के तहत जालौन निवासी युवक से हुई थी, लेकिन वह शराब पीकर अक्सर घर आता था और मारपीट करता था। पति की प्रताड़ना से आजिज आकर और रोज-रोज ऐसी हरकत से पिंकी ने उसके साथ अपना रिश्ता तोड़ लिया और उसके बाद मऊरानीपुर इलाके के रहने वाले दूसरे युवक से उसने कोर्ट मैरिज कर लिया। युवती द्वारा यह भी कहा गया कि वह बालिग है और अपना फैसला खुद से ले सकती है।