(ब्यूरो समस्तीपुर)बिहार राज्य किसान सभा समस्तीपुर जिला किसान कौंसिल का दिनांक 4-5 फरवरी को दो दिवसीय बैठक शहीद उदय शंकर भवन स्टेशन रोड समस्तीपुर जिला कार्यालय में कामरेड गंगाधर झा के अध्यक्षता एवं राज्य महासचिव विनोद कुमार पर्यवेक्षण में संपन्न हुई। राज्य सम्मेलन के वाद कार्यों की समीक्षा किए गए। बैठक को सम्बोधित करते हुए राज्य सचिव विनोद कुमार ने कहा केंद्र सरकार के जनविरोधी नीतियों एम एस पी को कानूनी दर्जा देने 2020 के बिजली विधेयक वापस लेने संशोधित श्रम कानून वापस लेने सहित जनता से जुड़े मांगों को लेकर किसान मजदूरों का संयुक्त रुप से 5 अप्रैल को दिल्ली रैली का आवाहन किया। दिल्ली रैली में 1हजार की गोलबंदी की सफलता हेतु व्यापक प्रचार प्रसार का योजना बनाई गई। वर्ष 2023-24 के सदस्यता ज़िले में 40 हजार करने स्थानीय ज्वलंत मुद्दों पर संघर्ष करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में विधायक अजय कुमार,जिला मंत्री सत्यनारायण सिंह सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा उपेन्द्र राय लाला प्रसाद सिया प्रसाद यादव रामसेवक राय अवधेश राय राम पुनित वर्मा अवधेश मिश्रा पवन सिंह रामाकांत यादव रामनारायण भगत विन्देश्वर सिंह प्रेमानंद सिंह सुरेश महतो राम नंदन सिंह अर्जुन राय महेंद्र सिंह राम लगन राय सहित अन्य साथियों ने कहा कोल्ड स्टोरेज मेथी के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।अति आवश्यक सूचना:- मीडिया दर्शन दैनिक समाचार पत्र में खबर या विज्ञापन प्रकाशित कराने अलावा समस्तीपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों से रिपोर्टिंग करने के इच्छुक व्यक्ति संपर्क कर सकते हैं, संपर्क करने के लिए 732 29 31794 पर संपर्क करें। संपर्क नाम:- धर्मेंद्र कुमार, मीडिया दर्शन ब्यूरो समस्तीपुर।

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी
बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की