वीरपुर: वीरपुर प्रखंड के जगदर पंचायत के वार्ड नंबर एक स्थित एक फूस की झोपड़ी में शुक्रवार की सुबह में अचानक आग लगने से झोपड़ी सहित उसमें रखे कई समान जलकर राख हो गया। इस अगलगी की घटना में जगदर वार्ड 1 निवासी मोहम्मद सुलेमान का फूस का झोपड़ीनुमा घर व कपड़ा बर्तन, अनाज सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गया। वहीं इस अगलगी की घटना में दो मवेशी भी झुलस गए। जिसमें एक गाय व बाछी शामिल हैं। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया मवेशी को बाहर निकालने के क्रम में पीड़ित की पोती जमीला खातून का चेहरा भी मामूली रूप से जख्मी हो गया। जख्मी मवेशी का इलाज पशु स्वास्थ्य उप केंद्र फजिलपुर के पशु चिकित्सक पंकज कुमार ने इलाज किया। घटना की सूचना पाकर प्रखंड प्रमुख मीना देवी, पूर्व मुखिया पंकज भारती,मुखिया प्रतिनिधि अशोक यादव , पिपरा दोदराज पंचायत के मुखिया नीरज प्रभाकर, नंदलाल पंडित ,सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र ठाकुर, वार्ड प्रतिनिधि राजीव कुमार समेत कई जनप्रतिनिधियों ने अग्नि पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी।साथ ही अंचलाधिकारी से उचित मुआवजे की मांग भी की। इधर अंचलाधिकारी ललिता कुमारी ने सूचना पाकर अगलगी स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की एवं अगलगी स्थल का भिजिट करते हुए राजस्व कर्मचारी को जांच रिपोर्ट समर्पित कर अविलंब आपदा के तहत पीड़ित को सहायता राशि प्रदान करने का निर्देश दिया। मौके पर राजस्व कर्मचारी कमल किशोर वर्मा सहित कई स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।