नोखा। थाना क्षेत्र के बक्सर कैनाल नहर मिश्रवलिया पुल के पास पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। एक कार में ड्राइवर कर रहे चालक अंकुर कुमार जिला गया,थाना बाराचट्टी वार्ड नं 14, का रहने वाला है। जबकि लाइनर के रूप में कार्य कर रहे बाइक सवार प्रमोद यादव ग्राम करहँसी, थाना नटवार जिला रोहतास को गिरफ्तार किया गया है।(रोहतास: बीस कार्टून अंग्रेजी)
Read Also: पटना: फिल्म ‘दाग एगो लांछन’ की शूटिंग पूरी होने पर भावुक हुईं आम्रपाली दुबे, आम्रपाली दुबे किसकी हैं लकी चार्म
कार पर बीस कार्टून अंग्रेजी शराब लदा हुआ था जो 172 लीटर बताया जाता हैं जिसे पुलिस ने कार बाइक शराब को जप्त कर लिया है। जबकि दोनो गिरफ्तार युवकों को जेल भेजने की अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं। थानाध्यक्ष ने कहा कि लाइनर प्रमोद यादव झारखंड से शराब का खेप ला रहा था गुप्त सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई। इस धन्धे में अन्य लोगों की भी कुंडली पुलिस खँगालने में जुट गई है।(रोहतास: बीस कार्टून अंग्रेजी)