मीडिया दर्शन (मोहिउद्दीन नगरसमस्तीपुर)संवाददाता। रामेश्वर बाबू विद्वान व सुयोग्य शिक्षक थे। श्री शंकर उच्च विद्यालय की शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने में उनका अप्रतिम योगदान था। वे कुशल व अनुशासन प्रिय अभिभावक भी थे। उक्त बातें जौनापुर निवासी श्री शंकर उच्च विद्यालय,रसलपुर के संस्थापक शिक्षक स्वर्गीय रामेश्वर प्रसाद सिंह के श्रद्धांजलि सभा में लोगों ने कही। श्री सिंह बाद में बेगूसराय के एक उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद को भी सुशोभित किया। अध्यक्षता क्षत्रिय चेतना मंच के अध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने की, जबकि मंच पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में पूर्व विधायक राणा गंगेश्वर सिंह,दिल्ली से पधारे दीपक चंदोक व अमिता चंदोक,सुरेश्वर प्र सिंह,गणेश प्र सिंह, रामदयाल सिंह,रामचन्द्र सिंह,राजकपूर सिंह, अरुण कुमार सिंह द्वय,जितेंद्र चौहान, बैद्यनाथ पंडित प्रभाकर,सुदेश कुमार सिंह मुन्ना ,रामसिंगार सिंह,चन्द्रशेखर सिंह,धीरेन्द्र मोहन मुकुल, सुजीत भगत आदि थे।
स्वच्छता सर्वेक्षण में डेहरी डालमियानगर नगरपरिषद जिला में पहले नंबर और बिहार में तीसरे नंबर पर
किशोरी चित्रकार चंदा कुमारी ने स्व रामेश्वर सिंह की खुद की बनायी हुई तस्वीर को उनकी संतानों को समर्पित किया। संचालन साहित्यकार हरिनारायण सिंह हरि ने किया। मौके पर पूर्व मुखिया मनोज कुमार सिंह,पुत्र द्वय एन के नवीन व प्रवीण, ओमप्रकाश,वेदप्रकाश, राघवेन्द्र सिंह, प्रो महेश सिंह, मुकेश सिंह ,सुनील सिंह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। साहित्यकार हरिनारायण सिंह हरि ने अपनी काव्यांजलि अर्पित की। धन्यवाद ज्ञापन एनके नवीन ने किया।