सासाराम शहर:-कमर की दर्द की शिकायत लेकर रोहतास जिले के भोपाडीह नामक गांव से आए 17 वर्षीय युवक दीपक कुमार को नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल,जमुहार के मूत्र रोग विभाग द्वारा यूरेट्रोस्टॉमी ऑपरेशन के माध्यम से उपचार किया गया। मरीज बायी तरफ कमर दर्द की परेशानी के साथ आया था लेकिन जांच करने के बाद पता चला की मरीज के बाएं गुर्दे तथा गुर्दे के नली के ऊपरी भाग गुब्बारे की तरह फुला हुआ है ।मरीज के किडनी के कार्य क्षमता को भी जांच के दौरान पाया गया कि काफी कम काम कर रहा है। मरीज की बाइ किडनी बहुत ही धीरे-धीरे काम कर रही थी । मरीज के पेट का जब सी टी स्कैन करवाया गया तो पता चला कि पेट की जो सबसे बड़ी खून की नाडी है, उससे एक नाडी गुर्दे की नली के सामने से गुजरते हुए बायी किडनी के निचले भाग की तरफ जा रही थी। इस समस्या के कारण किडनी और उसके नली की ऊपरी भाग को गुब्बारे की तरह बना दिया था जिससे मरीज को दर्द हो रहा था। पता चलने के बाद मरीज को इस परेशानी से निदान के लिए मूत्र रोग विभाग की टीम द्वारा उसका ऑपरेशन करके राहत प्रदान की गई ।इस टीम में शामिल मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सूर्यकांत एवं निश्चेतना विभाग के डॉक्टर अजीत कुमार ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया। चिकित्सकों ने बताया कि विगत तीन वर्षों से किडनी का सिस्टम डिस्टर्ब हो गया था जिसके चलते मरीज को भारी परेशानी हो रही थी ।औप्रेशन के बाद उनके परिवार के लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं ।

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी
बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की