नेहरू युवा केंद्र :भोजपुर के तत्वधान में युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र आरा में आयोजित किया गया ।जिसमे प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में
अमरेंद्र प्रताप सिंह पूर्व कृषि मंत्री सह वर्तमान विधायक विधानसभा आरा भोजपुर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किय। प्रशिक्षण वर्ग के द्वितीय दिन के प्रथम सत्र में योग शिक्षक प्रशांत कुमार गुप्ता के द्वारा योग कराने के साथ श्रमदान कार्य किया गया। युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकाश प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय सत्र में प्रशिक्षक के रूप में श्री राजीव रंजन मिश्रा ,शिक्षक ने व्यक्तित्व विकास एवं जीवन कौशल के बारे में युवाओं के बीच में सरल एवं विस्तृत रूप के चर्चा कर सत्र को पूरा किए। तृतीय सत्र के दौरान श्री अमेंद्र कुमार भोजपुरी विभागाध्यक्ष ,जयप्रकाश कॉलेज ने आजादी के अमृत महोत्सव के विषयों पर देश के आजादी काल से लेकर वर्तमान काल की समस्याओ से अवगत कराते कहे की देश की नेतृत्व में युवाओं की हमेशा योगदान रहा है। सभी युवाओं को निम्न जानकारी दिए। चौथे सत्र में जिला युवाधिकारी सुश्री निकिता सिंह जी नेशनल यूथ पॉलिसी के बारे उन्होंने कहा की राष्ट्र और समाज की विकाश और उन्नति के लिए युवाओं की क्या भूमिका होनी चाहिए इस पर विशेष रूप से प्रकाश डाली। पांचवे सत्र में श्री राजेश राय, बीबीए प्रधानाध्यापक जैन महाविधालय ने डिजिटल एवं शोसल मीडिया पर चर्चा करते हुए कहा कि हमारे जीवन और नेतृत्व करने में डिजिटल सेवा एवं सोशल मीडिया की क्या महत्व एवं भूमिका है। छठे सत्र के दौरान श्री अमित कुमार सिंह, नमामी गंगें जिला परियोजना पदाधिकारी ने सभी युवा युवतियो के बीच में खेल एवं सामूहिक चर्चा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम तहत वर्ग का समापन किया गया।