नंदगंज। देवकली ब्लाक के बरहपुर गांव में ग्रामप्रधान विजय कुमार सिंह ‘सबलू’ ने पूर्व में बनाये गये जीर्ण शीर्ण अवस्था में बेकार पड़े एक सामुदायिक शौचालय को ऐसा नवीनीकरण किया कि आज पूरे ब्लाक में ही नहीं बल्कि जनपद में आकर्षण एवं चर्चा का केन्द्र बना है। बरहपुर ग्राम प्रधान विजय कुमार सिंह ‘सबलू’ ने बताया कि बरहपुर गांव के सरकारी खाद गोदाम के पास पूर्व में बना सामुदायिक शौचालय उपयोग लायक नहीं रह गया था। उसमें लोग जाने से कतराते थे। उसी को हमने जीर्णोद्धार करके रेल के डिब्बा का आकर देकर उसे ‘बरहपुर स्वच्छता एक्सप्रेस’ नाम दिया गया है।(गाजीपुर: बरहपुर गांव में)
Read Also: बक्सर: बाल हृदय योजना के माध्यम से आरव के दिल के छेद का हुआ सफल ऑपरेशन, आरबीएसके के प्रयासों से आठ वर्षीय बच्चे का सफल हुआ नि:शुल्क ऑपरेशन
उसका रंग रोगन करने के साथ ही अन्दर का भी कमोड व पाइप आदि बदलकर स्वच्छ एवं सुन्दर बना दिया गया है। अब लोग उसमें जाने को लालायित है।उन्होंने बताया कि गांवसभा के दूर दूर से सरकारी गोदाम पर खाद लेने आये लोगों एवं गांव वालों को भी अब इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। आज यह बना सामुदायिक शौचालय देवकली ब्लॉक ही नहीं जनपद में आकर्षण के साथ चर्चा का विषय बना है।अन्य ग्रामसभा के लोग भी इसकी तारीफ कर रहे है।(गाजीपुर: बरहपुर गांव में)