औरंगाबाद: शुक्रवार की देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के देव मोड़ के समीप ट्रक एवं वैगनआर की टक्कर में एक 35 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में मृतक के साथ रहे उसका मित्र भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मुफस्सिल थाना की गस्ती गाड़ी द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।मगर स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया। मृतक की पहचान गया जिले के गुरूआ थाना क्षेत्र के तेयालपुर गांव निवासी हरेंद्र चौधरी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि हरेंद्र अपने गांव से अपने किसी मित्र को लेकर एक आवश्यक काम से शुक्रवार की शाम डेहरी के लिए चला था।मगर देव मोड़ के समीप उसकी गाड़ी में ट्रक ने टक्कर मार दी।टक्कर इतना जबर्दस्त था कि गाड़ी चला रहे हरेंद्र को निकलने का मौका नहीं मिला और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, हादसे के बाद पुलिस ने साथ रहे उसके मित्र को निकालकर सदर अस्पताल भेजा। लेकिन हरेंद्र के शव को काफी मशक्कत के बाद निकाला गया। पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी और शनिवार की सुबह परिजन के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें सौप दिया गया। हालाकि परिजनों को यह जानकारी नहीं कि मृतक हरेंद्र के साथ उसका कौन मित्र था।