रफीगंज:- शिवगंज पथ के कियाखाप गांव के पास 18 वर्षीय धरहारा गांव निवासी राजेश यादव के पुत्र धीरज कुमार की अज्ञात चार पहिया वाहन के धक्के से मौत हो गई। वहीं, इस दुर्घटना में मृतक का भाई नीरज कुमार घायल हो गया। घटना के संबंध में बताया गया की मृतक रविवार की सुबह अपने गांव से रफीगंज सामान लेने जा रहा था। इसी क्रम में कियाखाप गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात चार पहिया वाहन उसे रौंद कर फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में उसे रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद नाराज ग्रामीण, स्थानीय व परिजनों ने बिजली सब स्टेशन के पास शव को सड़क पर रखकर मुआवजे के लिए मुख्य पथ को जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह, रफीगंज थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ,पौथु थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर परिजनों को समझाया। इस दौरान अंचलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि 15 सितम्बर 2021 से यह मुआवजा परिवहन विभाग अधीन हो गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं प्राथमिकी दर्ज के बाद कागजी प्रक्रिया पूर्ण होने पर मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा राशि दिया जाएगा। जिसपर जाप नेता संदीप सिंह समदर्शी ने मृतक के परिजनों को शीघ्र मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने कहा की जिला पदाधिकारी इस सड़क दुर्घटना को अपने संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द परिजन को मुआवजा दें। इस मौके पर वार्ड पार्षद नुररूल हुदा खां, पूर्व जिला परिषद अरविंद यादव, सपा नेता डॉ. तुलसी यादव , पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. संजय यादव, जिला परिषद शंकर यदबिन्दु, पूर्व जिला परिषद दीनानाथ विश्वकर्मा ,अरविंद यादव, मुखिया बिनोद कुमार राठौर, अरुण पासवान, कौशल कुमार चंद्रवंशी ,भाजपा नेता सुबोध कुमार सिंह, शुभम सिंह , सम्मू खान, सल्लू यादव, सिद्धि यादव समेत कई अन्य जनप्रतिनिधियों ने इस दुःख की घड़ी में अपनी संवेदना व्यक्त की।