दुर्गावती (कैमूर)|बिहार कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के कुल्हङियां गांव के समीप मंगलवार को एक ट्रेलर एवं ईट लदे ट्रैक्टर मे जबरदस्त टक्कर हो गई| टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर कई टुकड़ों मे बंट गया तथा ट्रेलर का अगला हिस्सा पुरी तरह छतिग्रस्त हो गया| घटना में ट्रेलर का खलासी गंभीर रूप से जख्मी हो गया| गनीमत रही कि इस टक्कर में ट्रैक्टर चालक व ट्रेलर चालक की जान बच गई|
जानकारी के अनुसार दुर्गावती थाना क्षेत्र के उदपूरा गांव निवासी चालक शिवानंद यादव यूपी से ट्रैक्टर पर ईट लादकर दुर्गावती की ओर जा रहा था| जैसे ही ट्रैक्टर कुल्हङियां गांव के समीप पहुंचा, उसी समय एक ट्रेलर कटनी से सामान लोड कर गिरिडीह जा रहा था| दोनों वाहनों में जबरदस्त टक्कर हो गई| इस हादसे में ट्रैक्टर चालक शिवानंद यादव को मामूली चोटे आई तथा ट्रेलर चालक मनोज कुमार झारखंड निवासी बाल-बाल बच गया| वहीं हजारी बाग झारखंड निवासी ट्रेलर का खलासी अजीत कुमार जख्मी हो गया|
घटना के बाद आसपास के लोगों की मौके पर भारी भीड़ जुट गई| सूचना पाकर दुर्गावती पुलिस एवं एनएचआई विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई| आसपास के लोगों की मदद से करीब आधे घंटे बाद घायल खलासी अजीत कुमार को केबिन से बाहर निकाल कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती में भर्ती कराया जहां बेहतर उपचार के लिए चिकित्सकों ने घायल खलासी को रेफर कर दिया गया|