पटना डेस्क: बिहार में इन दिनों बीजेपी और सीएम नीतीश कुमार के बीच बयानबाजी तो हो ही रही है। इसके अलावा सीएम नीतीश एक तरफ बीजेपी को लोकसभा चुनाव से पहले कई झटके दे रहे हैं। वहीं बीजेपी भी अपना बचाव करते हुए आज सीएम नीतीश कुमार को बड़ा झटका देगी।
दरअसल, कभी सीएम नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले नेता आरसीपी सिंह आज बीजेपी का हाथ थाम सकते हैं। क्योंकि बीते दिन वह दिल्ली के लिए निकल गए हैं, जिसके बाद से यही कहा जा रहा कि आज वह बीजेपी में शामिल होने वाले हैं। अभी तक आरसीपी की तरफ से इस बात को लेकर कोई भी स्पष्ट बयान नहीं दिया गया है। लेकिन पिछले कई दिनों से वह लगातार बीजेपी का गुणगान भी कर रहे थे और बीजेपी के कई नेताओं के संपर्क में भी थे।
गौरतलब है कि जदयू से इस्तीफा देने के बाद से वो लगातार सीएम और महागठबंधन पर सीधा हमला कर रहे थे। इसके साथ ही, पार्टी के ऊपर कई सवाल उठाये। आरसीपी ने इस्तीफा के बाद किसी पार्टी को ज्वाइंन नहीं किया था। मगर ये कयास लगाये जा रहे थे कि वो बीजेपी में शामिल होने वाले हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के बीजेपी में शामिल होने को नीतीश कुमार और जदयू के लिए एक बड़ा नुकसान माना जा रहा है। आसीपी जदयू के सबसे कारगर तीर में शामिल थे. वो मिशन 2024 में कम से कम बिहार में विपक्ष को बड़ा नुकसान पहुंचा सकते है।
पति रोते हुए पहुंचा थाने, कहा- मेरी पत्नी ने मुझे बिना बताए कर ली दूसरी शादी
बता दें, राजनीति में धुरंधर आरसीपी सिंह उत्तर प्रदेश कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी हैं। वो मूल रूप से बिहार के नालंदा के रहने वाले हैं. सीएम की तरह ही, वो भी कुर्मी जाति से आते हैं। नीतीश कुमार के कभी काफी करीबी रहने वाले आरसीपी आज उनके सबसे बड़े दुश्मन हैं। अगर आरसीपी बीजेपी का दामन थामते हैं, तो सीएम नीतीश कुमार को बड़ा झटका लग सकता है।