इसके पूर्व भी बाधा दौड़ व कई प्रतियोगिता में दर्जनों मेडल अपने नाम कर चुकी है निशि
पिता करते हैं मजदूरी तो माँ निजी क्लिनिक में करती हैं नर्स का काम।
पूर्व मुखिया ने निशि के नाम गांव के आहर का नाम रखा है निशि आहर।
एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा जमशेदपुर (टाटा) में दो दिवसीय प्रतियोगिता का हुआ था आयोजन
रोहतास: तिलौथू प्रखंड के महाराजगंज की रहने वाली निशि कुमारी ने राष्ट्रीय स्तर पर जैवलिन थ्रो में तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले के साथ साथ राज्य के नाम रोशन की है। विदित हो कि तिलौथू प्रखंड के तिलौथू पश्चिमी पंचायत के महाराजगंज गांव की निवासी 18 वर्षीय निशि कुमारी ने जमशेदपुर (टाटा) में आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। निशि कुमारी ने बताया कि एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित टाटा स्टील फोर्थ इंडियन जैवलिन थ्रो कंपटीशन 2022 का आयोजन जेआरडी स्पोर्ट्स कंपलेक्स में किया गया था । जिसमें पूरे भारत के अंडर 18 के खिलाड़ियों ने इस जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में भाग लिया था। जिसमें पूरे देश के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने इस जैवलिन प्रतियोगिता में भाग लिया था।(तिलौथू की निशि ने)
Read Also: अनुपम खेर के हाथों मिला डॉ राजन राज को ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड 2022 में एस्ट्रोलॉजर ऑफ़ द ईयर अवार्ड
बिहार का प्रतिनिधित्व कर रही तिलौथू के महाराजगंज की निवासी 18 वर्षीय निशि कुमारी ने जैवलिन थ्रो में तीसरा स्थान प्राप्त कर मेडल अपने नाम कर लिया। निशि कुमारी की इस उपलब्धि से तिलौथू ही नहीं पूरे बिहार के लोग काफी गौरवान्वित है। निशि कुमारी इसके पूर्व भी स्टेट व नेशनल लेवल पर दर्जनों मेडल अपने नाम कर चुकी है। निशि कुमारी जूनियर नेशनल बाधा दौड़ में भी पूर्व में दिल्ली, गुवाहाटी व भोपाल में आयोजित जूनियर नेशनल बाधा दौड़ में चौथा रैंक प्राप्त की थी जबकि राज्य स्तरीय बाधा दौड़ जो मुजफ्फरपुर में आयोजित किया गया था उसमें निशि को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था। नेशनल बाधा दौड़ राजस्थान में निशी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ था। निशि कुमारी के पिता रमेश चौधरी एक मजदूर हैं जो मजदूरी कर अपना भरण-पोषण करते हैं जबकि मां सरिता देवी एक निजी क्लीनिक में बतौर नर्स का काम करती हैं।(तिलौथू की निशि ने)
गरीब घराने से आने वाली निशि गरीबी से संघर्ष करते हुए पढ़ाई भी करती है तथा खेलकूद में भी अपना अलग पहचान बनाई हुई है। निशी की मां सरिता देवी कहती हैं कि पैसे के अभाव में बेटी को बहुत कुछ खेलकूद की सुविधा उपलब्ध कराना मुश्किल होता है । यहां तक की इनके तिलौथू पश्चिमी पंचायत की पूर्व मुखिया अर्चना पाटेश्वरी ने निशि कुमारी के लिए बूट मुहैया कराया था। इतना ही नहीं निशि द्वारा नेशनल व स्टेट लेवल पर कई उपलब्धियां हासिल करने के बाद इनके पंचायत की पूर्व मुखिया अर्चना पाटेश्वरी ने अपने गांव में एक आहर का नाम निशी के नाम कर दिया है। जिसका नाम निशि आहर रखा गया है।
निशि दो भाई बहन है। निशी की इस उपलब्धि पर प्रखंड क्षेत्र में बधाई देने वालों का तांता सा लग गया है। निशि कुमारी को बधाई देने वालों में तिलौथू के प्रखंड प्रमुख कामता सिंह, बीडीओ संजय कुमार, तिलौथू थानाध्यक्ष कृपाल जी, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष उमेश कुमार, तिलौथू पश्चिमी की पूर्व मुखिया अर्चना पाटेश्वरी, पूर्व जिला पार्षद रविंद्र दुबे, सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य जंगलेश प्रसाद चौरसिया, क्षेत्र के चर्चित समाजसेवी ओम प्रकाश गुप्ता, डॉ बैजनाथ सिंह बटोही, महेंद्र ओझा, प्रभु सिंह इत्यादि लोगों ने निशि को बधाई दी ।