तिलौथू : प्रखंड मुख्यालय में पोषण माह अभियान के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 52 न्यू एरिया तिलौथू में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुशीला कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई. पोषण माह अभियान के तहत होने वाली गतिविधियों को जन जन तक पहुंचाने का निर्देश बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुशीला कुमारी द्वारा दिया गया। बता दें की 1 से 30 सितम्बर तक पोषण माह अभियान का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत 1 से 11 सितम्बर तक की गतिविधियों की समीक्षा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा किया गया। साथ ही अगले एक पखवारे की रणनीति पर चर्चा करते हुए गतिविधियों के आयोजन हेतू गाईडलाईन जारी किया गया। इसकी जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने बताया की गतिविधियों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और बच्चों में कुपोषण दूर करना है। इसलिए गतिविधियों के आयोजन में गर्भवती महिलाओं सहित बच्चों के परिजनों,
Read also : चेनारी : सरकारी जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराया गया
नवविवाहिता महिलाओं और उनके परिजनों को केंद्र पर बुलाकर गतिविधियों में शामिल कराने, गतिविधियों के आयोजन के माध्यम से सही पोषण के हुनर सिखाने की जिम्मेदारी तय की जाती है। बैठक के बाद तिलौथू के न्यू एरिया आंगनवाड़ी केंद्र के क्षेत्र में रैली निकाली गई जिसमें पोषण के पांच सूत्रों पर प्रकाश डाला गया और पोषण जागरूकता संबंधी नारे लगाए गए। समीक्षा बैठक एवं पोषण रैली में मीरा, आनंदी, रीना, सुमन, मंजू, मनोरमा, पुतुल, सुधा, सरिता, सीमा, मीना, उषा, निर्मला, रागिनी, जुली, तहसीन ,मोबिना, गंगोत्री, ममता, अर्चना सहित कई सेविकाओं के अलावे एनजीओ सेंटर फाॅर कैटलाईजिंग चेंज की प्रखंड समन्वयक आशा सिंह, पर्यवेक्षिका कंचन कुमारी और कामिनी शामिल रहीं।