तरारी । तरारी प्रखंड मुख्यालय के तरारी गांव मे वार्ड सं. 1,2 और 3 के कई घरों में चप्पाकलें सूख गये। वहीं पीएचईडी की नलजल योजना से पानी भी आज तक किसी के घरों में नहीं टपका भीषण गर्मी में एक बुंद पानी भी किसी को नसीब नहीं हुई। पीने व नहाने के लिए पास के मुहल्ले और वार्डों से पानी ढोते- ढोते दर्जनों परिवार तबाह है।घरों पानी के लिए समय कुसमय दूसरे को आते देख पडोसी भी फजिहत झेलने को बाध्य है।आर्थिक रुप से सम्पन्न कईयों ने अपने कलों में समरसेबुल और सिलेंडर लगा कुछ हद तक पानी की समस्या दूर किया है।लेकिन अर्थिक कमजोर ग्रामीण समस्या से जूझने को मजबूर हैं।अमरदयाल मेहता,गेहुमन पासवान ,राममुनी साह, धर्मवीर रजक,अखिलेश सिंह और अशोक साह ने बताया कि दो तीन वर्षों से गर्मी के दिन आते हीं मुहल्ले के कई लोगों की चप्पाकलें जबाब दे जाते है।स्थानीय अधिकारियों से बार बार गुहार लगाये जाने के बावजूद भी समस्या को नजरअंदाज कर दिया जा रहा है।(तरारी के तीन वार्डों तरारी के तीन वार्डों)

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी
बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की