मीडिया दर्शन भभुआ(कैमूर): कैमूर जिले के जिलाधिकारी सावन कुमार के द्वारा शिक्षा विभाग कैमूर में बड़ा फेरबदल किया गया है, जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सुमन शर्मा के द्वारा डीपीओ स्थापना,माध्यमिक, पीएम पोषण, योजना एवं लेखा को इधर से उधर कर दिया है, शिक्षा विभाग के तेजतर्रार युवा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विकास कुमार डीएन को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता का जिम्मा सौंपा गया है, जो वर्तमान में प्रशासन उप संवर्ग का जिम्मा संभाल रहे थे। वहीं, डीपीओ स्थापना अमरेंद्र पांडेय को डीपीओ योजना एवं लेखा का जिम्मा सौंपा गया है।
बिहार: तिरंगे में लिपटे शहीद आर्मी जवान का शव पहुंचा घर, परिजनों का रोकर हुआ बुरा हाल
वहीं, इनके अलावा प्रभारी डीपीओ माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता कृष्ण मुरारी गुप्ता को प्रभारी डीपीओ पीएम पोषण योजना तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जिलाधिकारी के द्वारा लगातार जिले में शिक्षा विभाग की समीक्षा की जा रही है, तथा विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल बेहतर करने तथा सरकार की संचालित सभी योजनाओं को बेहतर तरीके से अनुपालन को लेकर बड़ा कदम उठाया है।
नमन और फरजाना की शादी में परिवार ने अटकाया रोड़ा, लड़के पर धर्म परिवर्तन का दबाव
बतातें चलें कि डीपीओ विकास कुमार डीएन शिक्षा विभाग कैमूर के विभिन्न कार्यों को बेहतर तरीके से निष्पादन कर जिम्मेदारी निभा चुके हैं, वे अभी जिले में चल रहा समर कैंप का बेहतर तरीके से संचालन करा रहे हैं तथा लगातार अनुश्रवण करा रहे हैं, इसके अलावा वे भभुआ शहर के +2 टाउन हाई स्कूल में शैक्षणिक गतिविधियों का अपने देखरेख में संचालन करा चुकें हैं, इस दौरान वे शिक्षा व्यवस्था में सुधार किए तथा शिक्षकों को ससमय आने तथा शिक्षण कार्य को गुणवत्तापूर्ण कराने का सफल संचालन कर नेतृत्व किया था, वहीं जिले में जाति आधारित गणना के दौरान शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन को समझा बुझाकर गणना कार्य कराया गया था।