चांद। रविवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर चांद थाना पुलिस ने नवबांट पुलिया से तीन धंधेबाजों को ऑटो सहित 25 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया तथा उनके ऑटो बीआर 24 पिए 4772 को जप्त कर लिया गया, थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि राजा गुप्ता पिता स्वर्गीय गोपाल प्रसाद गुप्ता, मन्नी गुप्ता पिता भोला प्रसाद गुप्ता ग्राम अकोढ़ी गोला जिला रोहतास बिहार के रूप में पहचान की गई है । वही सिकंदर भुइयां पिता राम जी भुइयां गढवा झारखंड के बताए जाते हैं। ए एल टीएफ एसआई अरुण कुमार के नेतृत्व में चांद थाना पुलिस ने भटानी पुलिया पर छापामारी करके तीनों को गिरफ्तार किया जो उत्तर प्रदेश से शराब लेकर बिहार में प्रवेश कर रहे थे।(कैमूर: 25 पीस शराब)
Read Also: गाजीपुर: पुलिस ने 25000 इनामी को किया गिरफ्तार
जानकारी मिलते ही चांद थाना पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर उनके ऑटो की जांच की गई तो ऑटो से 9 पीस किंगफिशर तथा 16 पीस टेट्रा पैक बरामद किया गया तीनों उत्तर प्रदेश से ऑटो से शराब लेकर आ रहे थे की मौके पर पहुंचकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया एवं जांच उपरांत आज उन्हें जेल भेज दिया गया।(कैमूर: 25 पीस शराब)