बड़हरा। केशवपुर सरैयां मुख्य पथ पर हाजीपुर गांव के समीप एक वीडियो ग्राफर के गोली मारने के मामले में बड़हरा थाना की पुलिस ने महुली बांध पर छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान दो अपराधी पुलिस को देखकर भागने में सफल रहे। इस दौरान पुलिस ने अपराधियों के पास एक लोडेड देशी कट्टा, एक कारतुस, एक सिजेरियन ब्लेड, दो मोबाइल, एक पैशन प्रो बाइक तथा एक सबसे महंगी होंडा की हॉरनेट बाइक भी बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि पैगा गांव के वीडियो ग्राफर से पहले से विवाद चला आ रहा था।(भोजपुर: वीडियो ग्राफर को)
शाहपुर: भूमिविवाद सुनवाई को लेकर थाना में लगा कैम्प: आठ में से सात मामले ऑन द स्पॉट हुए निष्पादित
इसी को लेकर उस रात्रि हाजीपुर गांव के समीप हाथा-पाई तू तू मैं मैं के बाद गोली मारी गई थी। बता दें कि पैगा गांव के कन्हैया केसरी हाजीपुर गांव के हरेंद्र सिंह के घर से शादी समारोह का वीडियो ग्राफी कर अपने घर वापस लौट रहा था। इस दौरान अपराधियों ने कन्हैया केसरी को हाजीपुर गांव के पुल के समीप रोक कर पांच हजार रुपए लूट लिया था। इसके साथ ही कन्हैया को अपराधियों ने गोली मारने की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में युवक के बयान पर बड़हरा थाना में कांड संख्या 371/22 , 29 मई 2022 को दर्ज किया था।(भोजपुर: वीडियो ग्राफर को)
थाना प्रभारी जयंत प्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी बहोरनपुर ओपी क्षेत्र के चंदा गांव निवासी परमात्मा सिंह उर्फ डॉक्टर सिंह के पुत्र विशाल सिंह, बड़हरा थाना क्षेत्र के नथमलपुर गांव निवासी धीरेंद्र सिंह के पुत्र भानु प्रताप सिंह उर्फ भानु सिंह तथा स्वर्गीय संजय सिंह के पुत्र मनराज सिंह उर्फ बूटी सिंह को गिरफ्तार किया गया है। सभी गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया। छापेमारी में सहायक पुलिस अधीक्षक हिमांशु, बड़हरा थाना प्रभारी जयंत प्रकाश, एसआई आफताब आलम, संतोष कुमार, सिपाही श्याम नंदन यादव तथा मोहन यादव थे।